छात्र कृष्ण प्रकाश को न्याय दिलाने के लिए मशाल जुलूस स्वाभिमान पार्टी ने सीबीआई जाच की मांग



गया मे पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्वाभिमान पार्टी द्वारा दिनांक 22//2022 को बाटा मोड़ से संध्या 5:30 बजे छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया । जिस में शामिल लोग शिक्षा के मंदिर में शैतान का वास है शिक्षक शुभेन्दु को गिरफ्तार करो सीबीआई जांच हो जी डी गोयनका स्कूल के निदेशक पर करवाई हो जैसे नारे लगा रहे थे इसका नेतृत्व स्वाभिमान पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण कर रहे थे आक्रोश मार्च बाटा मोड़ से निकलकर टिकारी रोड होते हुए कोतवाली होकर टावर चौक के पास पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया है जिसे संबोधित करते हुए कौशलेंद्र नारायण ने कहाकि दिनांक
16 /2/2022 को जीडी गोयनका स्कूल में छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत हो गई । इस घटना होने के बाद कृष्ण प्रकाश के परिजनों द्वारा नामजद एफ आई आर भी थाने में दर्ज कराया गया है । लेकिन घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षक शुभेंदु की न तो गिरफ्तारी हुई है न ही विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है अत कृष्ण प्रकाश को न्याय मिल सके इस हेतु स्वाभिमान पार्टी सी बी आई जाँच की मांग करती है नारायण ने कहा की आखिर इतने बड़े स्कूल का सी सी टी वी कैमरा बंद कैसे है नारायण ने कहा की स्कूल प्रबंधक को इस बात पर सफाई देनी चाहिए नारायण ने कहा की जब सत्ता मे नही तो हर बात पर धरना प्रदर्शन करते थे आज मासूम की मौत पर उनकी आत्मा मर गयी है क्या? वक्तओ ने कहा की जिला प्रसाशन कुम्भकरणी निद्रा से जागे व वाईफाई आर में नामजद शिक्षक को अविलंब गिरफ्तार करें।इस आक्रोश मार्च के साथ में स्वाभिमान पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो चुका है छात्र को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आज के इस आक्रोश मार्च में अभिमान पार्टी के प्रदेश सचिव शिशुपाल कपसी मे जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ,राजेश गुप्ता, महिला स्वाभिमान की शब्या पाण्डेय, सरिता, गीता देवी, सुनीताअग्रवाल, राधिका देवी, अध्यक्ष अक्षय सिंह, कृष्णा प्रसाद ,वैश्याकियार मिथलेश शर्मा मुन्ना प्रसाद मुकेश कुमार राजेश कुमार अविनाश नन्हें विकास शाह शर्मा चिंटू अंजनी पाठक पपू जी उपेंद्र कंधवे रणधीर फेकू रविदास राहुल सिंह राजपूत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे

Related posts