जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो खैरा मुख्य मार्ग मानधाता के समीप आज संध्या एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया । बताते चलें कि घायल युवक लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत दिघरा गांव निवासी लक्ष्मण यादव पिता दशरथ यादव के रूप में हुई है । जो अपने घर से ससुराल सोनो होते हुए बाइक से जा रहा था । सामने से अज्ञात वाहन द्वारा मानधाता के समीप ठोकर मार देने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया जिससे ग्रामीणों के सहयोग से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जमुई रेफर कर दिया गया ।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)