न्यायालय से फरार दो वारंटी को सोनो पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया । बताते चले कि न्यायालय मे दायर केश नंबर 1856/सी 10 के वारंटी चंदन यादव पिता बोढन यादव को गुप्त सूचना के आधार पर सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम एसआई उपेंद्र कुमार सिंह और पुलिस बल के द्वारा उसके घर अगहरा टोला तहवला से गिरफ्तार किया गया । जबकि दुसरा न्यायालय से फरार आरोपी एस सी एस टी एक्ट 78/21 के वारंटी अशोक सिंह पिता स्वर्गीय गंगा सिंह ग्राम डुमरी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जमुई एस आई त्रिपुरारी कुमार के द्वारा भेज दिया गया ।

Related posts