जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लहथरा गांव से एक 17 बषीॅय युवक के लापता होने की सूचना है । बताते चले कि रवि कुमार के चचेरे भाई मिथिलेश कुमार यादव ने सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया है कि उसका चचेरे भाई रवि कुमार दिनांक 18 /02 / 2022 को मोबाइल मे गेम खेलने के दौरान हार गया था । हारने के कारण वह उसी समय कही निकल गया जो अभी तक वापस घर लौट कर नही आया । हम सभी परिवार वालो ने सभी रिस्तेदारो के यहां भी पता कर लिया परन्तु अभी तक कोई पता नही चल पाया है । थक हार कर अब हमलोगो को पुलिस प्रशासन की सहायता चाहिए जिससे हमारे भाई सकुशल वापस घर लौट आए। इधर घरवाले पुरा परेशान होकर खाना पीना सब छोड दिऐ है ।

