गुरुजी को मिला आरोग्य दूत का प्रशिक्षण बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे शिक्षक

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालय मे बच्चो के मानसिक और शारीरिक रूप से सवाॅगिन विकास के प्रति विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शिक्षको की कुशलता व कर्तव्यपरायणता को दर्शता है, यह बातें विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्थानीय बीआरसी में आयोजित पांच दिवसीय आरोग्य दूत प्रशिक्षण के प्रथम बैच के समापन के मौके पर बीइओ सीताराम दास ने कही।बता दें कि स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ स्कूल में पढ़ने बाले छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किये जाने की योजना है।इस योजना के तहत स्कूल के शिक्षक छात्र छात्राओं को तन व मन को स्वास्थ्य रखने के गुर बताए जा रहे हैं। इस योजना के तहत प्रखण्ड के 208 शिक्षकों आरोगय दूत के रुप मे प्रशिक्षित किया जाना है,जिसमें प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य ,माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक के शिक्षकों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षक राजीव कुमार व शशिशेखर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।समापन समारोह कार्यक्रम के संचालन बीआरपी प्रदीप कुमार आर्य ने किया जबकि मौके पर बीआरपी राजेश गुप्ता,शिक्षक राजेन्द्र दास के अलावे प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

Related posts