मोबाइल गेम में पैसा हारने के बाद लहथरा गांव से डांट फटकार के डर से कारण घर से भागा रवि

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लहथरा गांव से एक 16 बषीॅय युवक के गायब होने की सूचना है । बताते चले कि दिनांक 18 / 02 / 2022 को लहथरा गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र रवि कुमार मोबाइल पर गेम खेल रहा था । गेम खेलने के दौरान वह ₹20000 हार गया वह पैसा उसके पिताजी जो बाहर में मजदूरी का काम करते हैं दो दिन पूर्व ही भेजे थे जुआ में हारने के बाद रवि कुमार को अपने घर से डांट फटकार का डर लगने लगा जिस कारण वह अपना मोबाइल पड़ोस के ही एक दुकान में दे दिया और वह उसी दिन संध्या 6:00 बजे वहां से निकल गया । आगे वह कहां गया जिसकी जानकारी किसी को नहीं है यह सारी बातें हैं उसके चचेरे भाई मिथिलेश कुमार यादव पिता वीनेश्वर यादव ने एक लिखित आवेदन देखकर सोनो थाना में खोजबीन के लिए गुहार लगाई है । आवेदन में यह भी बताया गया कि हमने पूरी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर लिया परंतु उसका अभी तक कहीं पता नहीं चल पाया है । हमें अनहोनी की चिंता सता रही है । इस को खोजने में हमारी मदद की जाए इस विषय पर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामला दर्ज कर खोजबीन जारी है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा । एक बात तो तय है कि आज के युवा पीढ़ी में मोबाइल गेम हावी हो चुका है यह तो रोज नए-नए मामले आने के बाद पता चल रहा है खासकर आज के युवा मोबाइल को ही अपना सब कुछ समझते हैं और इसी कारण उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है या कभी कोई गंभीर मामले में फंस जाते हैं और गलत काम करने लग जाते हैं ।

Related posts