मुफ्त नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय पंचायत सरकार भवन राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता और देवघर से आए डॉक्टरों ने प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों मरीजों के आंख की निशुल्क जांच की।

आरकेएसएम के प्रदेश प्रवक्ता सतनारायण वर्मा ने बताया कि इस जांच शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित नेत्र रोगियों को विमला रामकृष्ण बजाज आई हॉस्पिटल देवघर में मुफ्त ऑपरेशन, आई लैंस,चश्मा आदि उपलब्ध कराया जाएगा

। नेत्र रोगियों को वाहन से अस्पताल ले जाने व ऑपरेशन के उपरांत वापस यहां तक लाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खाने-पीने,आवासन की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा बिहार राज्य के सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मौके पर आरकेएसएम के प्रदेश अध्यक्ष सुवीन वर्मा, पूर्व प्रमुख सत्येंद्र कुमार राय,वरीय प्रदेश महासचिव गणेश कुमार वर्मा, प्रदेश सचिव स्वदेश कुमार, मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष गोपाल वर्मा, जिला सचिव मनोज पोद्दार, जिला महासचिव विष्णुदेव प्रसाद वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, झाझा के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साव, विनय कुमार वर्मा, विजय वर्मा, उमेश वर्मा, मंटू वर्मा, सुभाषचंद्र वर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts