जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो की स्थानीय पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के असहना से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।साथ ही इस मामले में एक की गिरफ्तारी भी हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि थाना क्षेत्र के असहना में बालू के अवैध खनन व परिवहन की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया पर बालू का परिवहन करा रहे ट्रैक्टर मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक की पहचान लखीसराय बड़हिया इंदुपुर के मुरारी कुमार हर्ष के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ट्रैक्टर मालिक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है।

