सोनो पुलिस दविश के कारण हत्याकांड का मुख्य आरोपी ने किया कोटॅ मे सरेंडर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिलेके सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भिठरा गांव के एक अपराधी ने जो हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलिस के बढते दविश के कारण आज कोटॅ मे आत्म समर्पण कर दिया ।बताते चले कि दिनांक 07/10/2021 को भिठरा निवासी मदन यादव का पुत्र पवन यादव को उसके तीन दोस्तो द्वारा घर से बुला कर ले गया और उसकी हत्या कर लाश को खेत मे फेक दिया । काफी खोजबीन के बाद जब रात में उसका कहीं कुछ पता नहीं चला सुबह जब हम लोग सो कर उठे तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति का लाश खेत में पड़ा हुआ है जब हमने जाकर उसको देखा तो वह हमारे पुत्र पवन कुमार का ही लाश था जिसमें मदन यादव ने सोनो थाना में आवेदन देकर तीन व्यक्ति को अभियुक्त बनाया था जिसमें प्रमोद यादव पिता विनोद यादव राजेश कुमार यादव पिता गणेश यादव विनोद यादव पिता धनेश्वर यादव । मामला पुलिस की जांच में पहुंचा और पुलिस ने तीनों के घर दबिश बढ़ाना शुरू कर दिया जिसमें आज प्रमोद यादव पिता विनोद यादव ने जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया

Related posts