जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों मे चल रहे विद्युत चोरी के जुर्म में विद्युत विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । बताते चलें कि विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार अपने टीम मानव बल रामदेव कुमार, मिथिलेश कुमार , मुरारी कुमार , प्रमोद कुमार के साथ जब दहियारी पंचायत स्थित कोडाडीह गांव पहुंचा तो मुकेश कोडा पिता रोहन कोडा के घर में टोका लगाकर विद्युत की चोरी की जा रही थी । जिसके ऊपर 6516 का जुर्माना लगाया गया दूसरा बालेश्वर कोड़ा पिता तुलसी कोड़ा के ऊपर ₹8025 तीसरा विष्णु कोड़ा पिता स्वर्गीय मुन्नीलाल कोड़ा के ऊपर ₹7270 चौथा प्रदीप तुरी पिता ठाकुर तुरी के ऊपर 8025 ₹ पांचवा के ऊपर 7270 ₹छट्टा मुकेश कोडा पिता तुलसी कोडा के ऊपर 8779₹ सातवां तस्लीम अंसारी पिता अजीज अंसारी के ऊपर ₹8025 और अंतिम अताउल मियां पिता नूरूल मियां ग्राम मटियाना के ऊपर₹ 23801 का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही सभी के ऊपर सोनो थाना में विद्युत विभाग के द्वारा आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है इस विषय पर सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच की जा रही है जल्द ही सभी लोगों के ऊपर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

