छाताकरम गांव से एक देसी कट्टा व रिवाल्वर बरामद

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी चरकापत्थर व चरकापत्थर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में थानाक्षेत्र के छाताकरम से एक देसी कट्टा व एक देसी रिवाल्वर बरामद किया है।हथियार छाताकरम गांव के श्रवण ठाकुर के घर से बरामद हुआ है,हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। श्रवण ठाकुर के संदिग्ध गतिविधियों व नक्सली संगठन के साथ साठ गांठ की सूचना पर पुलिस कप्तान शौर्य सुमन व सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमे एसएसबी के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव व चरकापत्थर थाना प्रभारी राजाराम शर्मा को शामिल किया गया था।

छापेमारी दल शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छाताकरम गांव के श्रवण ठाकुर के घर छापेमारी की,जहां एक झोला में रखा एक देसी कट्टा व एक रिवाल्वर बरामद हुआ। लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही श्रवण ठाकुर फरार हो गया। इस छापेमारी दल में एसएसबी चरकापत्थर के इंस्पेक्टर पी के मंडल, एएस आई कुलदीप सिंह, हवलदार सुनील, मलतेश व जवान पाटिल स्वपनिल, रूपेश आदि मौजूद थे।

Related posts