विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बुझायत व पैरा मटिहाना में स्वास्थ्य व खुशहाली केंद्र की रखी आधारशिला

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुझायत व पैरामटिहाना मे आज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह का आगमन हुआ।
स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ सुगमतापूर्वक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिले, इसके लिए हमारा प्रयास हमेशा जारी रहेगा।

सोनो और चकाई की जनता ने जो उम्मीद और विश्वास अपने बेटे पर जताया है उस पर मैं हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करना आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। जनता के स्वास्थ्य एवं सहूलियत का बेहतर ढंग से ध्यान रखना ही जनप्रतिनिधियों के कर्तव्य है।


क्षेत्र की जनता ने पूरे भरोसे के साथ मुझे नेतृत्व का अवसर दिया है और मैं अंतिम सांस तक क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा,यह बातें प्रखंड के नैयाडीह पंचायत के बुझायत व पैरामटिहाना पंचायत के पैरामटिहाना में स्वास्थ्य व खुशहाली केंद्र भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह कही।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के बन जाने से लोगों के छोटी बीमारियों का इलाज बेहतर ढंग से हो सकेगा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सोनो प्रखंड को मजबूती मिलेगी। मौके पर जिप प्रतिनिधि अजय यादव, उप प्रमुख मासूम अंसारी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जमादार सिंह ,पंचायत समिति सदस्य सरफराज अंसारी, ढोंढरी पंचायत समिति रियाज अंसारी, पंचानंद सिंह , राजेंद्र दास, शंभू दास ,

इकबाल रहमान,रियाज अंसारी , सज्जन सिंह , राजीव सिंह , सुरेश भारती ,मु जैनुल, मु इस्लाम , उमाशंकर ठाकुर , मनोहर विश्वकर्मा, मु अयूब , राजेश मंडल, चंद्रशेखर मंडल, रामाशीष रावत,मो शाहनवाज, प्रकाश दास, विनोद मंडल, मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts