कोरोना वैक्सीन को लेकर विहार सरकार की ऑखो मे धुल झोंकता सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है । जिसके अंदर उन्नीस पंचायत आते है ।प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी जगहो पर जितने भी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । सभी का रजिस्ट्रेशन और पुष्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो मे ही होता है । यहाॅ तक की इस कायॅ के लिए केयर इंडिया संस्थान के द्वारा दूसरा डोस लेने वाले सभी व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया गया ताकि लोगों में उत्साह पढ़े और टीकाकरण का अभियान पूर्ण हो सरकार द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण सही कर्मचारी और संस्था के लोग घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों सहित अन्य संस्थाओं को भी सम्मिलित कर इस अभियान को पूरा किया जाने लगा परंतु एक खास मजेदार बात यह हुई थी अब तो फोन पर लोगों को पूछा जाता है कि आपने टीका नहीं लिया है। अस्पताल या फिर नजदीक के सेंटर पर जाकर ले लिजिए । अगर फिर भी नही लिया तो कमीॅयो द्वारा सरकार की आंखो मे धुल झोकने और अपना कोरम पुरा करने के लिए लोगो के मोबाइल फोन पर सक्सेस टीकाकरण का मेसेज पहुंच जाता है ।

इसमें माना कि एक व्यक्ति के साथ गलत हो सकता है परंतु एक ही घर में दो-दो लोगों के मोबाइल में मैसेज आना और उनका दूसरा टीका नहीं लिया जाना यह साबित करता है कि सरकार द्वारा कर्मियों पर दबाव बनाए जाने के कारण इस तरह का कार्य किया जा रहा है ताकि सरकार की नजरों में सभी व्यक्ति ने टीका ले लिया है परंतु जब इसकी सत्यता उन से पूछी जाती है तो जिन्होंने टीका नहीं लिया है वह खुद इस बात को साबित कर देते हैं कि हमने दूसरा टीका नहीं लिया है और हमारे घर में दोनों व्यक्ति के मोबाइल में मैसेज आ गया है ।

Related posts