बुलन्दशहर स्याना क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने गुड़ व्यापारी पर चलायी ताबड़तोड़ गोलियां, ईलाज के दोरान व्यापारी की हुई मौत पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया जमकर हंगामा



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गोपाल जी डेरी के पास आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक गुड़ व्यापारी प्रदीप पर तावड़तोड़ गोलियां बरसायी। पीडित व्यापारी को हायर सेंटर मेरठ ईलाज हेतु भेजा गया था जिसकी ईलाज के दोरान मौत हो गयी। मौत की खबर से ईलाके में हड़कपं मच गया ओर क्षेत्रीय व्यापारियों ने बाजार बंद कर बुगरासी बस अड्डे पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरु कर दिया।
हंगामे की सूचना पर जिले के मुखिया चंद्रप्रकाश सिंह व कप्तान संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये ओर व्यापारियों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे ओर अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात कहते नजर आये।
कप्तान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में आरोपीयों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ओर इस मामले की छानबीन के लिए 7 टीम गठित कर दी गयी है। ओर बताया कि इस मामले में स्याना कोतवाली प्रभारी छोटे लाल की लापरवाही को देखते हुए लाईन हाजिर कर दिया गया है और उसकी जगह कप्तान के पी0आर0ओ धर्मेद्र सिंह को चार्ज दे दिया गया है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts