बुलंदशहर स्याना में कलयुगी पिता पर बेटियों ने लगाया दरिंदगी का आरोप ,

एफ0आई0आर दर्ज ना होने पर सूबे के मुखिया से न्याय की गुहार पर पिता हुआ गिरफ्तार

बता दे कि आजकल कलयुग महाराज का प्रकोप इतना बढता जा रहा है कि इस प्रकोप के कारण कुछ अधर्मी लोग अपने धर्म – कर्म व सही – गलत के रास्ते से भटकते जा रहे हैं। ओर वो काम कर जाते है जो किसी धर्म व कानून में नहीं है।
ऐसा ही एक खिनोंना काम उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना स्याना क्षेत्र का आया है। एक कलयुगी पिता तमंचे की नोंक पर पिछले काफी दिनों से अपनी ही बेटियों से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का प्रयास करता रहता था। जब बेटियाँ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के विरोध करती तो उनकों तमंचे दिखाकर उनके साथ मारपीट करता था। आरोपी पिता की करतूतों से आहत बेटियों का सब्र का बाँध टूट गया ओर उन बेटियों ने मां के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दे डाली। पीडी़ता की शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने एफ0आई0आर दर्ज नही की ओर अनेकों चक्कर काटते के बाद पीडी़ताओ ने सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के दरबार में अवैध तंमचे दिखाने का वीडियो डालकर ट्विट कर न्याय की गुहार लगायी तब जाकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। ओर पीडी़ताओं ने जिला कप्तान संतोष कुमार सिंह के दरबार में जाकर आपबीती सुनाई ओर अनहोनी घटना होने की आशंका जतायी।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर
आजाद दुनियां

Related posts