यूपी के जिला बुलन्दशहर क्षेत्र के थाना डिवाई क्षेत्र में एक दंपति की बेटी को दामाद नग्न कर मारता पीटता था। इस प्रताड़ना की पूरी हकीकत जब उस बेटी ने अपने पिता को बतायी तो पिता यानी दामाद का ससुर बहुत दुखी हुए और इस प्रताड़ना का बदला लेने की भावना से पिता ने 24 मई को अपने साले ने अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने दामाद गोपाल की गर्दन काट कर धड से अलग कर हत्या कर दी थी सी0ओ डिवाई ने बताया कि मृतक गोपाल अपनी पत्नी को नग्न कर मारता पिटता था 24 मई को एक सगाई में शराब पार्टी चल रही थी।उस पार्टी में गोपाल भी गया हुआ था मौका पाकर गोपाल के ससुर होराम सिंह ने अपने बेटे ब्रजेश व बहनोई विजय व अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर मृतक गोपाल को शराब (कयोंकि उसको शराब पीने की लत थी) पिलाकर कर उसकी दराती से गर्दन काटकर धड से अलग कर हत्या कर दी थी।ओर उसके धड को अलीगढ़ क्षेत्र के जंगलों में फेंक दिया ताकी उसकी पहचान ना हो सके। ओर बताया कि हमारी पुलिस टीम ने पूरी तहकीकात कर मृतक गोपाल का सर डिवाई क्षेत्र से व धड़ अलीगढ़ क्षेत्र से बरामद कर लिया ओर जांच पड़ताल के बाद पता चला कि इस हत्या कांड में मृतक गोपाल के साले ससुर व बहनोई एंव रिश्तेदार शामिल थें।
इसलिए हमारी पुलिस टीम ने इन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-06/06/2022

