*जिला बुलन्दशहर में बदनाम हुआ सगे भाई बहन का पवित्र रिश्ता*
यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र में सगे भाई बहन का रिश्ता बदनाम होता नजर आ रहा है।
शिकारपुर क्षेत्र के एक गाँव की तलाकशुदा एक पीडी़त बहन ने बताया में मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक़ रखती हूँ। मेरा पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद जब में अपने मयके में आयी थी तो कुछ दिनों बाद से ही मेरा सगा भाई मुझ पर गलत नजर रखने लगा ओर मेरे साथ गलत काम करने लगा था उसके बाद फिर से यही हरकतें शुरू कर दी जब मेने इसका विरोध किया तो मेरा भाई मुझको जान से मारने की धमकी देने लगा ओर फिर मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की तो में शिकारपुर कोतवाली में जाकर आपबीती सुनाते हुए भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की मगर पुलिस ने मेरा साथ नहीं दिया।ओर बताया कि फिर में कप्तान श्लोक कुमार जी से मिली हूँ।
मेरी शिकायत पर पुलिस मेरी सहायता नहीं कर रही है।
सुनिये पीडी़ता के जुबानी आरोप की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-16/07/2022
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया