यूपी के जिला बुलन्दशहर क्षेत्र तहसील सिकन्दराबाद में एक सनकी युवक ने 3अप्रैल को अपना खौफ कायम करने हेतु एक राहगीर का गला रेत दिया था जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस सनकी को पुलिस ने भेज दिया था। यह सनकी रिजवान अभी जेल से जमानत पर बाहर आया था जेल से आते ही इसने अपना खौफ पुनः पैदा करने हेतु अपने 3 साथियों सहित एक ट्रक लूटने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने जा रहा था तभी सूचना पर सिकन्दराबाद पुलिस ने इस सनकी बदमाश रिजवान को उसके 3 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन आरोपीयों के पास से दो तमंचे, दो चाकू बरामद किये गये हैं।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर ।
आजाद दुनिया न्यूज
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया
दो महीने में साध्वी कैसे बनीं? महाकुंभ 2025 में पहुंचकर इंटरनेट सेंसेशन बनी हर्षा रिछारिया