
सिंदरी ( sindari ) :अनुमंडल के गौशाला ओपी क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध लोहा की चोरी । बताते चलें कि नीचे कांड्रा शिव शक्ति ग्राउंड समीप चानक में लोहा चोरी कोई नई बात नहीं हैं वर्षों से कुछ समय के अंतराल में गैप देकर चोरी होती रहती हैं।चोरी कैसे होती हैं आप साफ इस रिपोर्ट में देख सकते हैं। लोहा चोरों का एक गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोहा चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं । भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पांडे ने सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत और गौशाला ओपी प्रभारी को लिखित पत्र लिखकर शिकायत की है और लोहा चोरी और क्षेत्र में वर्षों से संचालित अवैध लोहा गोदाम पर अंकुश लगाने की बात कही है। सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत लगातार लोहा चोरी पर लगाम लगा रहे हैं, कई लोहा चोरों को तीसरा थाना, जोरापोखर थाना से गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिंदरी से हुईं विद्युत विभाग के ठेकेदार की लोहा पाइप चोरी मामले में भी पाथरडीह लोहा गोदाम के ड्राइवर की निरसा में गिरफ्तारी हुई। क्या इस लोहा चोरी और डीवीसी में अवैध लोहा गोदाम संचालन के बारे में गौशाला प्रभारी को जानकारी नहीं है उठ रहे सवाल।

