जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गंडा के अली हुसैन अंसारी की बेटी तमन्ना खातून तेलंगाना के हैदराबाद में विगत बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में मृत पाई गई। हैदराबाद पुलिस ने घटना की सूचना विवाहिता के पिता अली हुसैन अंसारी को दी। इसके बाद विवाहिता के पिता अन्य दो ग्रामीणों के साथ हैदराबाद पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद विवाहिता की लाश शनिवार को गंडा लाया गया। लाश पहुंचते ही गांव का पूरा माहौल गमगीन हो गया। जिप प्रतिनिधि मु शिवगतुल्लाह ने बताया कि तमन्ना खातून का निकाह 2021 में भलसूमिया के कमरुद्दीन अंसारी के बेटे हाफिज इमरान के साथ हुई थी। वह फिलहाल अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी। हैदराबाद पुलिस ने तमन्ना की मौत की सूचना उसके पिता को दी। पुलिस ने बताया की मौत संदेहास्पद है। उसके पति हाफिज इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे