अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
सिजुआ/कतरास —-जोगता थाना क्षेत्र के कतरास धनबाद मुख्य सड़क पर बेलदरिया के समीप हथियारबन्ध बाइक सवार चार अपराधियो ने एफएमसीजी कंपनी के सेल्लमैन से पिस्तौल की नोक पर मारपीट कर 40,000 रुपये नगदी सहित मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया है ,सूचना पाकर तुरंत स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर
जे एच जीरो वन एफ सिक्स फाइव नाइन टू नंबर की हौंडा साइन को जप्त किया जिसके डिक्की से ज़िंदा बम भी बरामद हुआ तथा पीड़ित युवक को इलाज करवाकर घटना की छानबीन में जुट गई ।
वही घटना के बाद कतरास ,
तेतुलमारी,ईस्ट बाँसुरिया,
लोयाबाद सहित अन्य थाना के प्रभारी घटना की अनुसंधान के लिए जोगता थाना पहुँचे
घटना
घटना में जख्मी सेल्समैन मनईटांड़ निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार साव ने बताया कि वह अपने सहकर्मी के साथ बाइक से बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह ,कतरास होते हुए रुपये कॉलेक्शन कर धनबाद जा रहा था शाम करीब साढ़े छः बजे बेलदारिया के समीप अंधेरे में दो बाइक पर सवार 4 अपराधियो ने धक्का देकर उसकी बाइक को गिरा दिया और पिस्टल की बट से मार कर सर फोड़ दिया तथा गोली मारने का भय दिखा कर रुपये मोबाइल व आधार कार्ड से भरा बैग लेकर भागने लगा इस दरम्यान लोगो को आता देख अपराधी अपना होंडा साइन बाइक को वही छोड़कर पैदल ही जंगल की ओर भाग निकला
Dhanbad:बिना चालान बालू का परिवहन करते टाटा 407 जब्त
Dhanbad:बिना चालान बालू का परिवहन करते टाटा 407 जब्त