चोरी में बराबर मोटरसाइकिल का नंबर ज्यादातर धनबाद जिले का
झारखंड
जामताड़ा: मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह की सक्रियता को लेकर जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी ।फल स्वरुप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी ने टीम गठित कर छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें जामताड़ा सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल ,हीरा ठाकुर, लाल बाबू , सहित जवानों को शामिल किया गया। उक्त छापेमारी टीम में त्वरित कार्रवाई करते हुए जामताड़ा- चित्रा मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह मोड़ से मोटरसाइकिल चोर को धर दबोचा। जिसमें एक अपराधी शहाबुद्दीन अंसारी ,उम्र करीब 48 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुकर मियां , साकिन ऊपर भिठरा कर्माटांड़ थाना का निवासी है। उक्त अपराधी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। अपराधी को पेश कर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस अधिकारी ने जानकारी दिया ।इस दौरान बताया गया कि इसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस संदर्भ में जामताड़ा कांड संख्या 210 /2024 धारा 370 (4) बीएनएस अंकित कर अनुसंधान एवं अन्य गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है। मौके पर पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया ।इसमें हीरो स्प्लेंडर, हीरो ग्लैमर, हीरो ग्लैमर, होंडा शाइन, हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल शामिल है। अपराधिक इतिहास में बताया गया कि जामताड़ा में कांड संख्या 104/ 2023 धारा 379/ 411 दर्ज है।

