बिहार:(गया) देवर ने भाभी की चाकू से गला रेत कर की हत्या, छत के रास्ते हो गया फरार

बिहार 🙁गया के डुमरिया )प्रखंड के नन्दई गांव में देवर ने ममेरी भाभी सविता देवी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और छत के रास्ते फरार हो गया. पुलिस ने चाकू बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार: गया के डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के नन्दई गांव में देवर ने भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी देवर छत के रास्ते फरार हो गया. जिस समय देवर ने भाभी की हत्या की, उस समय घर में सिर्फ मृतका की सास मौजूद थी. सास ने विरोध किया लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने हत्या कर दी. हत्या का कारण पूरी तरह से अभी तक स्पष्ट नही हो सका है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जिस घर में हत्या को अंजाम दिया गया, उसे पुलिस ने सील कर दिया है. मृतका की पहचान भदवर थाना के नन्दई गांव के रहने वाले रंजीत पासवान की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है. मृतका का पति पेशे से ड्राइवर है. घटना के दिन वह घर पर नहीं था.

पिता ने मारपीट का लगाया आरोप
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 3:30 बजे सविता देवी घर पर थी. घर में उसके अलावा उसकी सास थी. इसी दौरान सविता का ममेरा देवर अनुज पासवान घर पहुंचा. किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद अनुज ने चाकू से सविता देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अनुज छत के रास्ते भाग निकला. मृतका के पिता विश्वंभर पासवान ने बताया कि 2013 में बेटी की शादी रंजीत पासवान से की थी. शादी के कुछ साल बाद से हमेशा मेरी लड़की के साथ मारपीट होता था.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
घटना को लेकर भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि नन्दई गांव में देवर ने अपने ममेरी भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है. हत्या का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेज दिया गया है. घटना स्थल से हत्या में शामिल चाकू और अन्य समान जब्त कर ली गई है. आरोपी देवर फरार है. मामले की छानबीन जारी है.

Related posts