उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के थाना खानपुर में बीती रात को तीन दुकानों के तालों पर अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम देने की नियत से खुब हथोंडा़ बजाया ओर अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके।पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि खानपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है। खानपुर पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होती जा रही है। पुलिस की हिलीहवाली व नाकामी के कारण हमारी 3 दुकानों पर बीती रात को अज्ञात चोर चोरी को अंजाम देने की नियत से धावा बोल कर तालों पर खुब जमकर हथोंडा़ बजाया मगर जाग /आहट होने के कारण चोर भाग गये ओर हमारा कोई नुकसान नहीं हो पाया ओर बताया की 3 दिन पूर्व बुलन्दशहर बस अड्डे के पास एक दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया। इसी मामले को लेकर दुकानदारों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। ओर कस्बे के दुकानदार इकट्ठा होकर थाना खानपुर में पहुंचकर अपना दुखड़ा रोया।
Dhanbad:खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक
खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक