बर्ड्स गार्डन स्कूल में राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आकर्षक आयोजन

Posted by Dilip Pandey

धनबाद/राजगंज: बुधवार को बड्स गार्डन स्कूल, राजगंज में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षा के बच्चे राधा ,कृष्ण, हनुमान ,सुदामा का दर्शनीय रूप धारण कर आए थे।उनके साथ उनके अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में अलग-अलग मनमोहक लीलाएं प्रस्तुत की ,साथ ही माखन चोरी, कृष्ण रास एवं कृष्ण के जीवन से जुड़े अन्य घटनाओं से संबंधित नृत्य संगीत भी प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका एलेन रॉबिंसन,रिमझिम सिंह,पूनम सिंह , निभा सिंह,रोजाना कुजूर,मोनिका तिवारी व खुशी रजक आदि की भूमिका सराहनीय रही।विद्यालय प्रबंधन प्राचार्य प्रमोद चौरसिया एवं अध्यक्ष ,अमर कुमार पाल ने बच्चों को पारितोषिक के रूप में टॉफी आदि वितरित किए।
इस दौरान बच्चों व अभिभावकों में जन्माष्टमी उत्सव का काफी उत्साह था।

Related posts