Posted by Dilip Pandey
धनबाद:झारखण्ड पेंशनर कल्याण समाज की जिला शाखा धनबाद का द्वितीय सम्मेलन मंगलवार को गाँधी सेवा सदन रणधीर वर्मा चौक में जयराम सिंह जी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर झारखण्ड पेंशनर समाज कल्याण के राज्याध्यक्ष गणेश प्रसाद उपाध्यक्ष रामसेवक तिवारी अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावे झा. रा. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अशोक कुमार सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव, नयन, झा. रा. चि. एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री सजूत सहाय, रघुनंदन विश्वकर्मा एवं लखन हरिजन एवं पेशनर समाज कल्याण के धनबाद जिला के अन्य सदस्य उपस्थित थे। सम्मेलन में सभी मंचासीन पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जिले पेन्शनर धारी सभी सेवा निवृत कर्मचारियों का जुटान हुआ। सम्मेलन में पेन्शनर समाज की विभिन्न मांगो एवं मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई उनकी समस्याओं और कठिनाओं पर विचार किया गया और निर्णय लिया गया की हर माह जिला कमिटी एक बैठक का आयोजन करेगी और उक्त बैठक के माध्यम से पेन्शनर पा रहे सेवा निवृत कर्मचारियों की समस्यओं को पटल पर ला कर उसका निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर राज्याध्यक्ष गणेश प्रसाद द्वारा जिला शाखा को मान्यता भी दी गई।नये सत्र के लिये जिला समिति का गठन करते हुये अध्यक्ष जयराम सिंह, जिला मंत्री अरूण कुमार सिंह, रामरूप सिंह उपाध्यक्ष शान्ती राम महतो कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमें अशोक सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ को संरक्षक बनाया गया। श्री सिंह ने कहा कि पेन्शनर समाज जिला समिति के माध्यम से आने वाले दिनों में अपने सभी समस्याओं के निराकरण करने में सफल रहेगी हम सदैव अपनी मांगो एवं मुद्दों से पूरा करने के लिये संघर्षरत रहेंगें।