आइसा ने बीबीएमकेयू के वीसी व जैक सचिव का पुतला जलाया

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:बुधवार को ऑल इंडिया स्टुडेंट एसोसियेशन (आइसा) के बैनर तले बीबीएमकेयु के वीसी सुखदेव भोई व जैक सचिव बिनोद कुमार सिंह का पुतला जलाया गया। आयशा के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी अजारानी निशानी ने बताया कि बीबीएमकेयू के सभी अंगिभुत कॉलेजों मे इंटर का नामांकन नही लिया जा रहा है।जबकि राज्य से आदेश आने के बाद झारखंड के हर जिलों मे लिया जा रहा है धनबाद व बोकारो जिले मे +2 स्कुलों कि संख्या कम है और उसमे भी जगह नही बची है पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार जब युनिवर्सिटी गए तो वहां पर बातचीत के दौरान सारा दोष जिला शिक्षा विभाग पर दे दिया गया। जब शिक्षा विभाग के दफ्तर मे गए तो वहां अधिकारी छुट्टी पर गए है ऐसे स्थिति मे छात्रों को काफि परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत युनिवर्सिटी अपनी मनमानी कर रहा है और शिक्षा का बाजारीकरण कर रहा है +2 के कई प्राइवेट शिक्षण संस्थान के खोला जा रहा है इस मंहगाई मे छात्रों के पास अभाव है। छात्र पढाई छोड़ने को विवश है रहे है। आगे कहां की आइसा मांग करती है कि जल्द से जल्द उक्त विषय पर ध्यान दिया जाए और सभी अंगिभुत कॉलेजों मे नामांकन प्रक्रिया शुरु करवाए अन्यथा आइसा उग्र आंदोलन को बाध्य होगी मौके पर आइसा जिला सचिव ज्ञानोदय गोर्कि, राज्य सह सचिव अजरानी निशानी , पीके रॉय कॉलेज के अध्यक्ष रोहित राजभार, वीर भगत गोविंदपुरी, विशाल,प्रेम,महावीर,मोहन,लक्की,बैधनाथ, एम एस एफ के साथी अफरोज अंसारी ,शाहजहा अंसारी,साजिद शाह,जसीम अंसारी, मुन्ना अंसारी आदि मौजूद थे।

Related posts