Posted by Dilip Pandey
झारखण्ड में डेंगू लगातार पांव पसार रहा है. आलम ऐसा है कि पिछले दो महीनों में डेंगू के मरीजों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई है. इतना ही नहीं पिछले एक हफ्ते में 4 लोगों को डेंगू ने अपना शिकार बनाया है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है.राज्य में लगातार बारिश की वजह से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों से लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 676 हैं, जिनमें से 478 मरीज सिर्फ जमशेदपुर में है.राजधानी रांची में अब तक 56 मरीजों को चिन्हित किया जा चुका है. पिछले दो महीने के भीतर राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 10 गुना वृद्धि हुई है. वहीं एक सप्ताह के भीतर राज्य में चार मरीजों की मौत डेंगू से हो गई है. ये सभी जमशेदपुर के ही रहने वाले हैं. पूरे राज्य में जमशेदपुर की स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है जहां पर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 478 मरीज जमशेदपुर में अब तक चिन्हित किया

