इस्कॉन कुसुम बिहार में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के तीसरा दिन भगवान का जन्मोत्सव मना

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: गुरुवार को इस्कॉन कुसुम विहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का तीसरा दिन अर्थात भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर गोविंद प्रभु एवं वृंदावन से आए ससोधर प्रभु के द्वारा कृष्ण सुदामा लीला कथा का वर्णन के द्वारा किया गया।
कथा के पश्चात आश्रम के भक्तो के द्वारा नाटक,कोयलानगर सेंटर में आने वाले छोटे बच्चो के द्वारा नृत्य, मुंबई से आए भक्त के द्वारा कीर्तन हुआ।उसके बाद डॉक्यूमेंट्री मूवी के द्वारा इस्कॉन के द्वारा धर्म प्रचार में किए जा रहे प्रयासों को उपस्थित भक्तो को दिखाया गया। भगवान का अभिषेक, 108 भोग, आरती एवं मध्य रात्रि काफी उत्साह के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।भक्तो का उत्साह, कीर्तन के साथ नाचना और भगवान के स्वागत में भावुक हुए आश्रम सदस्य को देख ऐसा लग रहा था जैसे सभी मथुरा वृंदावन में जन्मोत्सव मना रहे हो।कार्यक्रम के पश्चात 7000 से अधिक भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Related posts