Posted by Dilip Pandey
धनबाद: जगजीवन नगर स्थित नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में शनिवार को एक्टिविटी डे के अवसर में सभी बच्चों को आध्यात्म के बारे में बताया गया तथा बताया गया कि आध्यात्मिक ज्ञान मानव को पतन की ओर अग्रसर होने से रोकता है और सृष्टिकर्ता और सर्वेसर्वा ईश्वर ही है। इसी क्रम में आज बच्चों को शिक्षकों के साथ बालाजी मंदिर तथा मानस मन्दिर विज़िट कराया गया। सभी बच्चों ने ईश्वर से प्रार्थना की तथा आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया।इस विज़िट पर बच्चों ने मन्दिर का आनंद लिया।सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि भौतिकता के कारण इंसान के अंदर जो अंधकार उत्पन्न हुआ है उसे आध्यात्म के प्रकाश से ही दूर किया जा सकता है।

