Posted by Dilip Pandey
धनबाद: मंगलवार को मानस प्रचार समिति, मानस मंदिर, जगजीवन नगर द्वारा मानस मंदिर में दातव्य औषधालय का डॉ. आर.एन. राय द्वारा उद्घाटन हुआ। कोयलांचल की जनता एवं जरूरतमंद के लिए निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं होम्योपैथ दवा की व्यवस्था समिति के तरफ से किया गया है।हर मंगलवार डॉ. आर. एन .राय , होम्योपैथ संध्या 5.00 से 7.00 बैठेंगे। डॉ.विजय शंकर सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ महीने के पहले शनिवार को 4.00 से 6.00 बैठेंगे। डॉ. प्रदीप कु.राय, जेनरल फिजिशियन महीने के पहले शुक्रवार को 4.00 से 6.00 बैठेंगे। सिन्हा पैथोलॉजी, ज्ञान मुखर्जी रोड हीरापुर द्वारा समिति के पुर्जा पर रियायत दर पर जांच की सुविधा दी जाएगी।कई मरीज मंगलवार को पहले दिन लाभुक हुए। यह जनउपयोगी कार्य डॉ. समिति के अध्यक्ष निरंजन सिंह, सचिव विनोद दुबे, कोषाध्यक्ष निशांत नारायण, वरिष्ठ सदस्य रामप्रवेश शर्मा,जगत गुप्ता, राजेश सिंह, संतोष कुमार,मुक्तेश्वर महतो, नरेश यादव, बी. एम.शर्मा,किशोरी जी ,शिवम, योगेंद्र मिश्रा आदि के अथक प्रयास से संभव हो पाया है।

