जश्न ईद मिलादुन्नबी पर धनबाद जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष सह आजसू पार्टी केन्द्रीय सद्स्य सफीक आलम ने सभी देश वासियों को दी मुबारकबाद

Posted by Dilip Pandey
धनबाद:जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर धनबाद जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष सह आजसू पार्टी केन्द्रीय सदस्य, टुंडी प्रखण्ड प्रभारी मो सफीक आलम ने मिलादुन्नबी यानी की हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह व सल्लम के यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी पर गोविंदपुर क्षेत्र के साथ ही साथ तमाम अहले वतन को मुबारक दिया। उन्होंने क्षेत्र वासियों संघ 12 रब्बी उल अव्वल के जुलुश में शामिल होकर सभी को संदेश दिया की भाई चारे का दिन सभी कोई भाईचारगी के साथ चले। अपने क्षेत्र वाशी और देश वासियों के लिए अमन, सुकून, मोहब्बत और भाईचारगी की दुआ मांगी। सभी को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहां की हमारे और आपके प्यारे आका हजरत मोहम्मद साहब रहमतुललिल आलमीन बनकर आए। उन्होंने भी भाई चारे कायम रखें का संदेश देकर गए हैं। इस्लाम मोहब्बत का प्रतिक हैं सभी से अपील कर कहां भाई चारे के साथ रहें। पुनः उन्होंने देशवासीयों को मुबारकबाद कहां।

Related posts