राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के चार जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कुल खेल SGFI के लिए चयनित

Posted by Dilip Pandey
झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के तत्वावधान मे रांची के खेल गांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम मे आयोजित राज्य स्तरीय SGFI जूडो ट्रायल मे राजकमल स.वि.मंदिर के चार जूडोकओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्कूल खेलों मे भाग लेने की पात्रता लगभग हासिल कर ली है.चयनित खिलाड़ी 21 दिनों के शिविर मे भाग लेकर अपना दमखम दिखायेंगे,चयनित खिलाड़ी हैं विकास कुमार, मोहन कुमार पांडेय, यश राज वा सम्भवी कुमारी.
टीम कोच पप्पू कुमार वा टीम मैनेजर अर्चना सिंह थी.
विधालय के जूडो खिलाड़ीयों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार, उमा मिश्रा,प्रभारी कमल नयन,पार्थ् सारथी सरकार, प्रतिमा चौबे ने अपनी शुभकामनांए दी हैं.

Related posts