Posted by Dilip Pandey
धनबाद :धनबाद हीरापुर में एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को उसे समय महंगा पड़ गया जब लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
छेड़खानी करने वाला युवक अभिजीत कुमार जो स्टील गेट का रहने वाला है। सरायढेला में बिलेशीमो सैलून संचालक अर्चना का भाई बताया जा रहा है। पकड़े गए युवक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

