सक्सेस गुरू एके मिश्रा पहुंचे धनबाद
न्यू टाउन हॉल में आयोजित आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार में 8 अक्टूबर को होंगे शामिल

Posted by Dilip Pandey

दुर्गापूर एयरपोर्ट पर सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने सक्सेस गुरू का किया स्वागत

धनबाद:शनिवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर व सक्सेस गुरू एके मिश्रा दुर्गापूर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा, संस्थान के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा, झारखंड कोऑर्डिनेटर अनुराग मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने सक्सेस गुरू को बूके देकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि पहली बार धनबाद पहुंचे सक्सेस गुरू एके मिश्रा, चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से न्यू टाउन हॉल, धनबाद में आज सुबह 10:30 से आयोजित आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार में शामिल होकर विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इस दौरान सक्सेस गुरू आईएएस, आईपीएस, जेपीएससी, बीपीएससी, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, मेडिकल, एसएससी या अन्य क्षेत्रों में जाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को सफलता के गुर सिखाएंगे। ऐसे में सिविल सेवा या विभिन्न राज्यों के प्रशासनिक सेवा के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सेमिनार में विशेष लाभ होगा ही, साथ ही स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी यह सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा। इतना ही नहीं इस सेमिनार में सक्सेस गुरू एके मिश्रा अभ्यर्थियों के साथ साथ व्यवसायी, नौकरी पेशा समेत अन्य लोगों को नकारात्मक ऊर्जा से खुद को बचाकर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के गुर भी सिखाएंगे। सक्सेस गुरू बताएंगे कि किसी का दिमाग कमजोर नहीं होता है, यह मन का भ्रम है।
सक्सेस गुरू एके मिश्रा खुद बताते हैं कि हर किसी में अपनी कामयाबी तक पहुंचने की अद्भुत शक्ति मौजूद रहती है, सिर्फ उसे पहचान कर सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता होती है। इसलिए सेमिनार में अपनी क्षमता पहचानने की कला भी बताई जाएगी। साथ ही बताया जाएगा कि कैसे हम अपनी क्षमता को बढ़ाते हुए बेहतर सोंच के साथ जीवन में टारगेट अचीव कर सकते हैं और हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।
धनबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। इसलिए सेमिनार में सीधे प्रवेश के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गई है, जो चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद शाखा से नि: शुल्क पास प्राप्त कर या 7303763219 पर संपर्क कर नि: शुल्क पंजीयन कराकर सेमिनार में विद्यार्थी, अभिभावक, व्यवसायी, नौकरी पेशा समेत अन्य लोग शामिल हो सकते हैं।

देश के विभिन्न शहरों के अलावा कई एशियाई व यूरोपीय देशों में भी सक्सेस गुरू कर चुके हैं आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार
अमेरिका, कनाडा, दुबई, इंडोनेशिया समेत कई एशियाई व यूरोपीय देशों के साथ साथ देश के विभिन्न शहरों पूणे, इंदौर, दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पटना, रांची, इलाहाबाद, उड़ीसा सहित अन्य शहरों में सक्सेस गुरू एके मिश्रा आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार कर चुके हैं। दरअसल सक्सेस गुरू का सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मनोवैज्ञानिक क्षमता में वृद्धि करना है। इसी के मद्देनजर आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार का आयोजन किया जाता है।

सक्सेस गुरू एके मिश्रा का आर्ट ऑफ सक्सेस क्या है

आर्ट ऑफ सक्सेस रिसर्च पद्धति द्वारा तैयार किया गया एक मोटिवेशनल कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम सक्सेस गुरू एके मिश्रा के मानव सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत तैयार किया गया है। आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार के माध्यम से सक्सेस गुरू एके मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के गुर सिखाए जाते हैं।

Related posts