Posted by Dilip Pandey
धनबाद : तोपचांची प्रखंड के राज्य खाद्य निगम के गोदाम में पानी में भीगे गेहूं की जांच को लेकर शनिवार को एडीएम सप्लाई योगेन्द्र प्रसाद पहुंचे. मीडिया ने तोपचांची के राज्य खाद्य निगम के गोदाम में खराब गेहूं के बोरा की बदहाल तस्वीर को बड़ी ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
जिला सप्लाई अधिकारी योगेन्द्र प्रसाद ने गोदाम की जांच की. पानी में भीगे गेहूं के बोरों को पावापुर पंचायत स्थित पीडीएस दुकान सूजन रविदास के यहां भेज दिया गया था. टीम वहां पहुंची व दुकान में मौजूद सभी गेहूं के बोरों को जांचा-परखा. पीडीएस दुकानदार ने बताया कि शनिवार की सुबह गेहूं भेजा गया, जिसमें 7 बोरा गेहूं में नमी है. जांच टीम ने खराब गेहूं को वापस करने के लिए कहा है.
जांच में आए सप्लाई अफसर योगेन्द्र प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि मीडिया से सूचना मिली थी कि तोपचांची के राज्य खाद्य निगम के गोदाम में अनाज का बोरा पानी में भीग कर अंकुरित हो रहा है. इसी की जांच में पहुंचे हैं. कुछ गेहूं में नमी मिली है. दुकानदार को कहा गया है कि खराब गेहूं को वापस कर देना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम आने से पहले ही गोदाम में पड़े भीगे गेहूं के बोरे को वहां से गायब कर दिया गया था. कुछ बोरों को पीडीएस दुकानदारों के पास भेज दिया गया था तथा कुछ बोरों को खोलकर गेहूं बाहर में रखा गया था, ताकि टीम को किसी प्रकार का कोई शक न हो. मौके पर तोपचांची प्रमुख आनंद महतो, एसएफसी बड़ा बाबू पंकज अग्रवाल, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार, पावापुर मुखिया जितेन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे.