Posted by Dilip Pandey
धनबाद :ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार परअनिश्चितकालीन धरना पर बैठे वाहन मालिक व चालकों का आंदोलन शनिवार 7 अक्टूबर को दूसरे दिन भी जारी रहा. बताते चलें कि वाहन मालिक जेम्स पोर्टल टेंडर का विरोध कर रहे हैं.
उनका कहना है कि जब तक जेम्स पोर्टल टेंडर को निरस्त नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. दूसरे दिन भी पूर्व विधायक अरुप चटर्जी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वाहन मालिकों का रोजी रोजगार न छिन जाए, इसके लिए किसी भी तरह की लड़ाई से उनकी यूनियन पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन साजिश के तहत निचले व मध्यम वर्ग के लोगो का रोजगार समाप्त कर पूंजीपतियों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए जेम्स पोर्टल के जरिये टेंडर निकाल रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव आगम राम ने कहा कि टेंडर में काफी त्रुटियां हैं. सालाना या मासिक डीजल या पेट्रोल कितना खर्च किया जाए, गाड़ी में एक या दो ड्राइवर लगाया जाएगा, उनकी क्या कार्य अवधि होगी, उन्हें वेतन कितना देना है आदि का उल्लेख टेंडर में नही है. धरना में काफी संख्या में वाहन मालिक व चालक शामिल हैं.