Posted by Dilip Pandey
Dhanbad:स्थानीय पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. कोई कार्रवाई होते न देख युवक ने स्वयं का वीडियो वरीय आरक्षी अधीक्षक को 29 सितंबर को दिया और इसी बीच उसने जहर खा लिया. हालत गम्भीर होते देख शुभचिंतक धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जहर खाने के पहले तपन दास ने एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि भगिनी रिया दासी व भगिना कृष्णा गोस्वामी ने अवैध सम्बंध होने के आरोप में मेरे साथ मारपीट की, कपड़ा फाड़ कर गांव में घुमाया,थूक चटवाया और सादे कागज़ पर हस्ताक्षर कराया है. आवेदन में कहा है कि पूर्व में भगिना और भगिनी ने गाय छीन ली. बाद में एक लाख रुपया और जमीन देने का दबाव बनाया जिसे इनकार करने पर उसने अवैध सम्बन्ध का आरोप लगा कर मुझे प्रताड़ित किया. स्वयं का एक वीडियो बनाकर घटना की जानकारी वायरल कर दी. वह झूठे आरोप से इतना हत था था कि अपना जीवन ही समाप्त करने के उद्देश्य से जहर खा लिया.
अंत्यपरीक्षण कराकर शव आज 6 अक्टूबर शुक्रवार की शाम निरसा लाया गया. निरसा पुलिस शव परिजनों को सौपकर जांच में जुट गई है. .निरसा थाने में गांववालों ने कहा कि तपन दास निहायत ही शरीफ इंसान था. गलत आरोप लगाकर उसे बदनाम किया गया. गांववालों ने निरसा पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.