सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय मे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार कर रहे है भारी घोटाला

Posted by Dilip Pandey

अखिल भारतीय पीछडा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बीसीसीएल सिएमडी को पत्र लिखकर कहा की सेन्द्रा बांसजोडा कोलियरी मे सडक निर्माण कार्य मै किया जा रहा है घटिया क्वालिटी का समाग्री का इस्तेमाल ठेकेदार बीसीसीएल को लगा रहे है चुना, सड़क निर्माण कार्य मे सिमेंट, बालू, गिट्टी की गुणवत्ता का कराए जांच ।
कि सुत्रो से यह भी जनकारी मिली है की बीसीसीएल के ओवरसियर इंजिनियर को ठेकेदार से मिलता है निजी लाभ इसलीए तो ओवरसियर इंजिनियर नही करते है सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण और बिना जाँच के ही ठेकेदार का बिल पास कर दिया जाता है ।
ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य मै भारी घोटाला कर रहे है लेकीन फिर भी अधिकारी मौन बैठे है इससे हाफ पता चल रहा है की ठेकेदार घटिया क्वालिटी का समाग्री का इस्तेमाल करके बीसीसीएल को कर रहै है कंगाल और खुद ठेकेदार हो रहे है मालामाल ।

Related posts