एजीजे 3 रजनीकांत पाठक की माता स्व. गिरिजा देवी की ओल्ड एज होम में मनाई गई 13वीं पुण्यतिथि

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: सबलपुर सहयोगी नगर स्थित बुजुर्गों का आश्रय स्थल ओल्ड एज होम में एडीजे 3 रजनीकांत पाठक की स्व. माता गिरिजा देवी की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर आश्रम में आश्रय ले रहे बुजुर्गों के लिए स्वादिष्ट खाना का प्रबंध किया गया था। जिसे एडीजे 3 रजनीकांत पाठक की पत्नी वीणा वादिनि उनकी पुत्री तेजस्विनी पाठक ने अपने हाथों से परोस कर भोजन कराया। तथा स्वर्गीय गिरिजा देवी की आत्मा की संतुष्टि के लिए प्रार्थना की गई।पुण्यतिथि पर आश्रम में आश्रय ले रही वृद्धा विमला देवी ने भक्ति गीत गाकर गाकर पुण्यतिथि को भक्तिमय किया। सभी ने बुजुर्गों को आदर सम्मान के साथ प्रणाम किया और आश्रम के बुजुर्गों ने सभी को अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया। ओल्ड एज होम में आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी,अनवर इस्माइल खान, डी ए वी कुसुंडा के पूर्व प्रिंसिपल एस. एस. हाजरा, सदस्य ओमकार मिश्रा,सीताराम चौधरी, नूरजहां बेगम,लक्ष्मण सिंह, कोना, बनर्जी समेत अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे।

Related posts