राजकमल की छात्रा पलक व आचार्य पप्पु कुमार को झारखंड सरकार ने किया सम्मानित

Posted by Dilip Pandey
12 अक्टूबर 2023 को झारखंड सरकार द्वारा *खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का सम्मान राशि वितरण समारोह* का शानदार आयोजन टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेल गांँव रांची में किया गया ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, खेल मंत्री श्री हफीजूल हसन,राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ,खेल निदेशक, पूर्व ओलंपियनस ने सभी को सम्मानित किया ।
खेलो इंडिया युथ गेम्स, मंडला मध्य प्रदेश मे झारखंड के लिए कास्य पदक जीतने वाली गतका खिलाड़ी पलक परमा व कोच पप्पू कुमार को 50 -50 हजार रूपए का नगद इनाम दिया गया ।
राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का गौरव बढ़ाने वाले 222 खिलाड़ी तथा 15 खेल के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के बीच लगभग 5 करोड़ रुपए वितरित किए गए ।
ज्ञात हो कि पलक परमा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में एकादश विज्ञान की छात्रा है और पप्पु कुमार विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हैं ।
प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि इस तरह पुरस्कृत होने से अन्य बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इसके लिए लगातार खेल में लगे रहने वाले छात्र-छात्राओं एवं खेल शिक्षकों के परिश्रम की सराहना की है।
झारखंड सरकार द्वारा राजकमल स.वि.मंदिर के आचार्य व छात्रा के पुरस्कृत होने पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुल्सयान, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूइया कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल , प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा,उप प्राचार्या उमा मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार ,प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन एवं गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी ।

Related posts