Dhanbad:28 व 29 अक्टूबर को “खेलो इंडिया” राष्ट्रीय महिला किक बॉक्सिंग लीग

Posted by Dilip Pandey

इंडोर स्टेडियम, कला भवन एवं उत्सव भवन में होगा आयोजन

धनबाद:भारत सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिनांक 28-29 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम, कला भवन एवं उत्सव भवन (कला भवन के विपरीत) धनबाद में “खेलो इण्डिया” राष्ट्रीय महिला किक बाक्सिंग लीग का किया जा रहा है।
इस लीग प्रतियोगिता में झारखण्ड सहित देश के अन्य राज्यों के लगभग 200 महिला खिलाड़ी एवं लगभग 50 तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे है। झारखण्ड राज्य में “खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला खिलाड़ियों के बीच किक बाक्सिंग खेल को प्रोत्साहित करने हेतू भारतीय खेल प्राधिकरण का यह प्रयास सराहनीय है।
झारखण्ड एमेच्योर स्पोट्स किक बॉक्सिंग एसोसियशन के अध्यक्ष बी. सी. ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतू “वाको इण्डिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रेक्षक भी धनबाद पधार रहे है। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 28 अक्टूबर को अपराह्न 03:30 बजे मथुरा प्रसाद महतो, विधायक टुण्डी तथा पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायिका, झरिया संयुक्त रूप से करेगें। पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 29 अक्टूबर को अपराह्न 04:00 बजे सम्पन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह तथा विशिष्टि अतिथि विधायक धनबाद राज सिन्हा रहेगें। आज के प्रेस वार्ता में अध्यक्ष बी सी ठाकुर, वरिय उपाध्यक्ष अनुपम महथा एवं सुनिल कुमार पटनायक, सचिव ओवैस अरफात, आई डी पासवान पूर्व खान निर्देशक उपस्थित थे।

Related posts