धनबाद के केंदुआ थाना क्षेत्र के कुसुंडा रेलवे साइडिंग मे सोमवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर कुसुंडा रेलवे साइडिंग मे लगी हाइवा वाहन पर की बमबाज़ी.
बमबाज़ी मे कोई हताहत नही हुआ है. वही साइडिंग मे कार्यरत कर्मियों मे भय का माहौल.
घटनास्थल से कुछ दुरी पर सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे .घटना के संबंध में कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के.कुसुंडा रेलवे साइडिंग की है..पुलिस को घटना की जानकारी मिल चुकी है..मामले की छानबीन जारी है..

