धनबाद : बांग्लादेश की आजादी के नायक शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक फ़िल्म मुजीब में धनबाद के बॉलीवुड कलाकार चन्द्रशेखर दत्ता अहम रोल निभा रहे हैं। शुक्रवार को यह फ़िल्म देशभर में रिलीज हो गई।
फ़िल्म के निर्देशक मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल हैं। इससे पहले भी चंद्रशेखर दत्ता कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। नई फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ ‘बंगबंधु’ मुजीबुर्रहमान के ऊपर बनी है। इसमें चंद्रशेखर दत्ता निगेटिव रोल निभा रहे हैं।
फ़िल्म मुजीब में मुख्य नकारात्मक भूमिका में चन्द्रशेखर दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म बांग्लादेश को अलग राष्ट्र बनाने के लिए पूरा जीवन समर्पित रहे और ‘बंगबंधु’ के नाम से लोकप्रिय नेता शेख मुजीबुर्रहमान पर आधारित है। वहीं मुजीबुर्रहमान के “हत्यारे” का रोल धनबाद के भूली के रहने वाले चंद्रशेखर दत्ता ने निभाई है। भूली के चन्द्रशेखर दत्ता इससे पहले कई फ़िल्मों और वेब सीरीज में भी दिख चुके हैं और अपनी मेहनत और एक्टिंग की बदौलत बालीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं।
*बायोपिक है फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’*
भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पूर्वी पाकिस्तान के लोगों के हित के लिए अनवरत संघर्षरत रहे शेख मुजीबुर्रहमान को पाकिस्तान के सैन्य शासकों ने बहुत प्रताड़ित भी किया था। वह आजादी मिलने के बाद से बांग्लादेश बनने तक के समय में बार-बार जेल गए। जिंदगी के करीब 11 साल जेल में बिताने वाले शेख मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है।
*भारत और बांग्लादेश में हुई है फिल्म की शूटिंग*
मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ की शूटिंग भारत में हुई है। भारत के साथ ही इस फिल्म की शूटिंग बांग्लादेश में भी हुई है। चंद्रशेखर दत्ता की इस फिल्म के अलावा कई दूसरी फिल्मों के माध्यम से भी धनबाद और झारखंड के साथ देशभर में अपनी पहचान बना चुके हैं।