धनबाद बाघमारा बहु प्रतीक्षित खानुडीह स्टेशन रोड के दिन अब फिरने वाले हैं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के व्यक्तिगत प्रयास से 1.2 किलोमीटर इस सड़क का पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है इसी कड़ी में आज इस सड़क का सर्वे किया गया भीम कनाली से लेकर खानुडीह स्टेशन होते हुए इंदिरा चौक बाघमारा काफी दिनों से काफी जर्जर हालत में है इस सड़क के निर्माण से भीम कनाली के लोगों को बाघमारा आने में सीआईएफ कैंप के लोगों को बाजार आने में बाघमारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में बाघमारा प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय में जमीन इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन जैसे समस्याओं को लेकर आने वाले ग्रामीणो को खानुडीह स्टेशन में प्रतिदिन दिन-रात यात्रा करने वाले सवारियों को रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारियों को स्टेशन रोड में आजीविका चलाने वाले दुकानदारों को पोलो ग्राउंड में खेलने वालों खिलाड़ियों को मॉर्निंग वॉक में आने जाने वाले वृद्ध लोगों को इस स्टेशन रोड के बन जाने से काफी सुविधा होगी और इसको लेकर लोगों में हर्ष भी है बाघमारा विधायक माननीय ढुल्लू महतो जी ने इस रोड के बाबत दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम मनीष कुमार महाप्रबंधक अर्चना जोशी से कई बार फरियाद की है विधानसभा में भी इस सड़क को लेकर के प्रश्न उठाया और हर्ष का बात यह है कि रेलवे ने एनओसी दे दिया और राज्य सरकार ने भी इस सड़क के बाबत हामी भारी है इस सड़क के बाबत गंभीरता दिखाने के लिए बाघमारा विधायक माननीय ढुल्लू महतो जी को साधुवाद और बहुत-बहुत धन्यवाद सड़क सर्वे के समय बाघमारा विधायक जी के करीबीऔर भाजपा के बाघमारा के महामंत्री राजू शर्मा जी मंजीत सिंह जअमित राय रितेश सिंह अमित लाल रणजीत राजू चौहान राहुल सिंह उपस्थित थे।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता