Posted by Dilip Pandey
धनबाद : जिले में इन दिनों अपराधियों के अलावा नेता पुत्र भी पिस्टल चमकाने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके वजह से राज्य में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है। गोली-बम का प्रयोग होना आम होता जा रहा है। जिसे आम नागरिकों में भय और दहशत व्याप्त हो गया है।मंगलवार की सुबह शहर के सदर थाना क्षेत्र के धैया रोड में सिंदरी के पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के बेटे आशीष मंडल पर एक कांग्रेस नेता के पुत्र द्वारा दिनदहाड़े पिस्टल दिखाते हुए धमकी दी गई।
जिसके बाद पूर्व विधायक के पुत्र आशीष मंडल शिकायत करने बरवाअड्डा थाना पहुंचे। जहा बताया गया कि यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। उसके बाद आशीष मंडल और उनकी पत्नी शिकायत करने सदर थाना पहुंचे।
आशीष मंडल ने बताया कि कांग्रेस नेता के पुत्र ने मंगलवार को मेरे गाड़ी का ओवर टेक कर पिस्टल निकाला और धमकी दी। इसी संबंध में वह और उनकी पत्नी सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने पहुंचे है।