Posted by Dilip Pandey
धनबाद: शुक्रवार को शास्त्री नगर इनरवियर की अग्रणी प्रतिष्ठान डिक्सी स्कॉट के वार्षिक अधिवेशन एवं डीलर मीट में लेटेस्ट इनरवियर कलेक्शन लॉन्च किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने बहुत पसंद किया। वार्षिक अधिवेशन का राधेश्याम गोयल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला के सारे डिक्सी स्कॉट के डीलर, अतिथि एवं डिक्सी स्कॉट के प्रोडक्ट्स को पसंद करने वाले ग्राहक उपस्थित थे। डिक्सी स्कॉट कंपनी के ब्रांच मैनेजर आशुतोष दास असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पतंजलि कुमार ,डिक्सी के प्रतिनिधि गोपाल चक्रवर्ती रजनीकांत सिंह ने लेटेस्ट विंटर प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को बताया। डिक्सी स्कॉट के धनबाद डिस्ट्रीब्यूटर शाकंभरी कंपनी के जितेंद्र गोयल सुरेंद्र गोयल विजय गोयल ने लोगों का स्वागत किया।

