ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया को सीबीएसई ने एक बार में ही दिया दसवीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए मान्यता

Posted by Dilip Pandey


धनबाद:ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, अमरपुर, गोविंदपुर, को सी.बी.एस.ई के द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं तक के लिए एक ही बार में मान्यता (संबंधन ) प्राप्त हुई। विद्यालय को विज्ञान, वाणिज्य एवं कला तीनों संकायों के लिए मान्यता प्राप्त हुई है।
विद्यालय निदेशक व डॉक्टर खालिद फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर एस. खालिद ने बताया कि हम शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता एवं जिम्मेदारी के लिए कटिबंध है। उन्होंने बताया कि सी.बी.एस.ई. के द्वारा मान्यता प्राप्त कर गोविंदपुर व धनबाद के सभी तबके में शिक्षा के प्रकाश से पूरे क्षेत्र को प्रकाशित करना ही बल्कि नई पीढ़ी को नए आयाम से परिचित कराते हुए उन्हें वैश्विक पटल पर मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्तर पर तैयार करना है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्कूल आफ इंडिया में सभी पूर्ण विकसित प्रयोगशालाएं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, मैथ्स लैब और समग्र (कंपोजिट लय), म्यूजिक लैब, डान्स रूम आउट डोर गेम्स के साथ साथ इंडोर गेम्स रूम, पूर्ण विकसित और ऑडियो विजुअल पुस्तकालय के साथ आडियो विजुअल क्लास, सुरक्षित वातावरण, मित्रवत शिक्षक काउंसलर, विदेशी भाषा, विभिन्न प्ले-स्टेशन और अत्याधुनिक गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचे सुसज्जित हैं। बच्चे सदैव सीसीटीवी की निगरानी में पूर्ण सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर रहे हैं।
बच्चे किताबी ज्ञान के अलावा खुद से करके सीखने की प्रवृत्ति से प्रगति की राह में बढ़ रहे हैं। जिससे उनकी आत्मनिर्भरता में दिनों दिन इजाफा हो रहा है और बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। जो आत्मनिर्भर भारत के में एक कदम आगे बढ़ाएगा।
काफी कम शुल्क लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है। गये का विषय यह है कि यहां के पूर्ववती कई छात्र-छात्राओं का नामांकन मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों, महाविद्यालयो और विश्वविद्यालयों में हुआ है, जहां से वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है। यह विद्यालय द्वारा दी जा रही है उच्च शिक्षा का प्रमाण है।संवाददाता सम्मेलन में डॉ. एस खालिद, डॉ. निखत परवीन, प्राचार्या विद्या सिंह और प्रोफेसर ममता
सिंह ने संबोधित किया। प्रो. ममता सिन्हा उपस्थित थी।

Related posts