Posted by Dilip Pandey
धनबाद। शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में सुजीत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के नेतृत्व में एक सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे ।सुजीत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व मध्य रेल ने रेलवे के कार्यों में सतर्कता कोण की उपस्थिति एवं उसके संदेहास्पद क्षेत्रों को स्पष्ट किया।उन्होंने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा तथा रेलवे के नियम एवं उचित कार्य प्रणाली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे कार्यों में पारदर्शिता लाने का भी उल्लेख किया।