दिव्यांगों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन को अनीता ने दिया धन्यवाद

Posted by Dilip Pandey
धनबाद: दिव्यांग बच्चों कीपहला कदम स्कूल का नाम मीडिया पर आये दिन चर्चा में रहता है ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है जब पहला कदम स्कूल का नाम पता चला तो 100 किलोमीटर दूर से चलकर आयी जितकुंडी, ब्लॉक -डुमरी, गिरिडीह की रहने वाली महिला मोहिनी देवी पति विजय मंडल जिसका दिव्यांग सर्टिफिकेट 15 साल पहले बन चूका था लेकिन कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया था। बताया सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर तंग हो चुकी महिला ने जब अनीता अग्रवाल के द्वारा दिव्यांगों को सरकारी सुविधाओं की जागरूकता एवं सहयोग के बारे में सुना तो पहला कदम स्कूल आई और अपनी पीड़ा बता फफक कर रोने लगी तब अपने प्रयासों से पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने उनका रेलवे पास मात्र 2 घंटे में बनवा दिया। अभी से मोहिनी देवी को काफी राहत महसूस हुई। उन्होंने अनीता अग्रवाल और पुरे पहला कदम को हार्दिक धन्यवाद देकर शुभकामनाएं दी। पहला कदम स्कूल लोकल लेवल कमेटी का दिव्यांग के क्षेत्र में मेंबर भी है।सचिव अनीता अग्रवाल ने दिव्यांगों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को धन्यवाद दिया।

Related posts